Viral Video: इंसान पैसे कमाने के लिए क्या कुछ नहीं करता. कड़ी मेहनत करता है, दिमाग चलाता है जिससे वो अच्छा जीवन व्यतीत सके. मगर ये सब करने की भी एक उम्र होती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक 75 साल के बुजुर्ग अपना पेट पालने के लिए सिर पर पतीला रखकर पैदल चलते दिख रहे हैं और लड्डू बेच रहे हैं. इस उम्र में भी इतनी मेहनत का काम करके वे अपना पेट पाल रहे हैं. उनका वीडियो सबको भावुक कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


 



 


आखिर बुजुर्ग की क्या है मजबूरी?


 


कहते है न, मजबूरी क्या न कराए. ये बात इन 75 साल के बुजुर्ग पर एकदम सटीक बैठती है. इस उम्र में जहां बुजुर्ग अपनी बाकी बची जिंदगी सुकून और आराम की गुजारते हैं, तो दूसरी ओर मजबूरी के चलते अपना पेट पालने के लिए इतनी कड़ी मेहनत कर रहे. इस वीडियो में 75 साल के एक बुजुर्ग को सिर पर बर्तन लेकर और घूम-घूमकर लड्डू बेचते देखकर आपका भी दिल भर आएगा. बुजुर्ग अपने काम के बारे में बात करते-करते जोर-जोर से रोना शुरू कर देते हैं. वे कहते दिख रहे हैं कि 45 साल से अपनी खोपड़ी पर इसे रखकर बेच रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वे अपनी पोती से भी बात नहीं कर पाते. वो भूखे हैं लेकिन तब भी लड्डू बेच रहे हैं. 


 


लोगों की प्रतिक्रियाः 


 


आस-पास के लोगों ने बुजुर्ग को रोते देखा तो चुप कराने की कोशिश की. वीडियो के अपलोड होते ही कई लोग इनकी मदद के लिए आगे आए. वीडियो इंस्टाग्राम पर chef_pathik नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है.