Trending Photos
नई दिल्ली: जंगली जानवरों (Wild Animals) से हर कोई खौफ खाता है. यही जानवर कभी-कभी अपने जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों की तरफ कदम बढ़ा देते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें तेंदुआ (Leopard Video), चीता, शेर जैसे खतरनाक जंगली जानवर किसी तरह से भटकते हुए लोगों के रहने वाली जगहों के आस-पास पहुंच जाते हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक तेंदुआ रात में घर में घुस गया है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियो (Animals Video) बहुत जल्दी वायरल होते हैं (Viral Video). रिहायशी इलाकों में जानवरों के आ जाने से आम लोगों की मुसीबत काफी बढ़ जाती है. सोशल मीडिया साइट ट्वविटर (Twitter Trending Video) पर एक घर का सीसीटीवी फुटेज वायरल (Viral CCTV Footage) हो रहा है. यह फुटेज रात के वक्त का है और इसमें एक जंगली तेंदुआ अंधेरे का फायदा उठाते हुए किसी घर में घुसते हुए नजर आ रहा है.
Claimed to be from Bandipur windflower last night.#Leopard@ParveenKaswan @rameshpandeyifs @Saket_Badola @htTweets @RandeepHooda @deespeak @TandonRaveena @ANI @PraveenIFShere @susantananda3 pic.twitter.com/MmtJY7JWKt
— WildLense Eco Foundation (@WildLense_India) August 31, 2021
यह वायरल वीडियो (Viral Video) कर्नाटक (Karnataka News) के बांदीपुर का बताया जा रहा है. इस वीडियो (Shocking Video) को देखकर और घटना का अंदाजा लगाकर ही लोगों की रूह कांपी जा रही है. हर कोई इसे देखकर बहुत हैेरान है. हालांकि तेंदुए के इस तरह से घर में घुस जाने के बावजूद कोई दुर्घटना नहीं घटने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढे़ं- दुल्हन की इस हरकत से कंगाल हुआ दूल्हा, शादी के पहले दिन हुआ ऐसा बुरा हाल
घर का दरवाजा खुला पाकर तेंदुआ वहां आराम से घुस तो गया लेकिन जैसे ही उसे खुद कुछ खतरा महसूस हुआ तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ. वीडियो में तेंदुए को घर के अंदर चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है.