Street Food Vendor Gives Lunch For Free: हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया और अब यह सभी का दिल छू लेने की वजह से काफी पॉपुलर हो रहा है. वीडियो के शुरुआती सीन में नेहरू प्लेस के पास खाने की गाड़ी के सामने एक मोची को देखा जा सकता है. यह भारतीय शहर दिल्ली में एक बड़ा कमर्शियल हब है. वहां खड़े होकर उसे अपने कुछ मोची के सामान के साथ बातचीत करते हुए देख सकते हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, दर्शक उतने ही इमोशनल होते जाते हैं. जी हां, फूड स्टैंड पर मौजूद दुकानदार उससे बात करता है और जानने की कोशिश करता है कि आखिर वह कहां पर और क्या काम करता है. वह उससे काफी सारी जानकारी लेता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जूते पॉलिस करने वाले को खिलाया खाना


दुकानदार पूछता है कि क्या वह पर्याप्त पैसा कमा लेता है, और उसे सलाह देता है कि यदि नहीं, तो उसे अपने स्टाल के पास आकर मुफ्त में खाने से बिल्कुल नहीं डरना चाहिए. दिल को छू लेने वाला वीडियो @foodbowlss नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जिसे फूड ब्लॉगर रजत उपाध्याय चलाते हैं. 23,000 से अधिक लोग उन्हें वहां फॉलो करते हैं, और वे उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं, चाहे वे भोजन से संबंधित हों या फिर वीडियो. इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'मनोज भाई का दिल बहुत बड़ा है.' 6 अक्टूबर को पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 2.8 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.


 



 


वायरल वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. जिन लोगों ने भी वीडियो देखा, उन्होंने कई अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दी. एक यूजर ने लिखा, 'इतना कहना भी बड़ी बात है. हर कोई बोल भी नहीं पाता ऐसा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दुनिया का सबसे बेस्ट वीडियो.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'अल्लाह तेरा भला करे भाई, एक गरीब का पेट भर दिया तुमने.' ऐसे ही कई लोगों ने दुकानदार की जमकर तारीफ की. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने यह कहा कि शायद ऐसा कैमरा के सामने किया गया. फिलहाल, इस पोस्ट पर लाखों व्यूज मिले, जिससे यह वायरल हो गया.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर