ट्रेंड कर रहा है #SixWordHorror चैलेंज, ट्रंप से लेकर वर्ल्ड कप तक पर ले रहे चुटकी
अभी ट्विटर पर #SixWordHorror ट्रेंड कर रहा है. यह एक चैलेंज की तरह है जिसमें आपको अपनी बात 6 शब्दों में लिखनी है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड करने लग जाए कोई नहीं जानता है. अभी ट्विटर पर #SixWordHorror ट्रेंड कर रहा है. यह एक चैलेंज की तरह है जिसमें आपको अपनी बात 6 शब्दों में लिखनी है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस चैलेंज को पूरा कर रहा है. ट्विटर यूजर राहुल गुप्ता ने ट्वीट किया है "WestBengal chief minister is Mamta Banerjee". चौकीदार रामूर्ति ने ट्वीट किया है, 'I love my #indian real heroes'.
1 2 3 4 5 6
"Donald TrumpKim JongUnValek pic.twitter.com/qDLw40GYZX— Bipin Neymar (@neymarbipin) 18 June 2019
इस लपेटे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ले लिए गए हैं. बिपिन नेमार ने ट्वीट किया है, "Donald Trump=Kim Jong-Un=Valek "
Donald Trump is your biological dad. #SixWordHorror pic.twitter.com/g5wOHM0aVe
— (@bintkainaat) 17 June 2019
एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, डोनाल्ड ट्रंप तुम्हारे जैविक पिता हैं. इसके साथ में एक मखौल बनाता हुआ GIF भी शेयर किया गया है.
Worldcup final is abandoned by rain #SixWordHorror #CWC19.twitter.com/RxHSWB4yUW
— Ankush Dhaka (@DhakaAnkush) 18 June 2019
अंकुश ढाका ने ट्वीट किया है, 'Worldcup final is abandoned by rain'.
Heat wave melted the Arctic ice completely #SixWordHorror pic.twitter.com/Ea9QmQ1ctV
— Deepshikha singh (@meethi_singh) 18 June 2019
दीपशिखा सिंह ने मजाक-मजाक में ग्लोबल वार्मिंग के गंभीर खतरे की तरफ ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "Heatwave melted the Arctic ice completely"
Wake Work Eat Sleep...Repeat..#SixWordHorror pic.twitter.com/O3PEvKn2UD
— Sanjay Singhal (@imsanjaysinghal) 18 June 2019
संजय सिंघल ने #SixWordHorror के तहत भागम-भाग वाली जिंदगी पर सटायर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, जागो..काम करो..खाना खाओ..सो जाओ और फिर से इसी प्रक्रियाओं को दोहराओ. उन्होंने बिल्कुल सही लिखा है. ज्यादातर लोगों की जिंदगी ऐसी हो गई है. उनके पास अपने लिए और अपने परिवार के लिए बहुत कम वक्त होता है. अगर थोड़ा वक्त मिलता है तो वे उसे स्मार्टफोन पर बिता देते हैं.