इतिहास बनाने का था जुनून, शख्स ने जुगाड़ से बना डाली दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन
Smallest Washing Machine: आंध्र प्रदेश के रहने वाले साई तिरुमालानेदी ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाकर इतिहास रच दिया है. ये छोटी सी मशीन सिर्फ 37mm x 41mm x 43mm (लगभग डेढ़ इंच से थोड़ी बड़ी) है.
Guinness World Records: आंध्र प्रदेश के रहने वाले साई तिरुमालानेदी ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाकर इतिहास रच दिया है. ये छोटी सी मशीन सिर्फ 37mm x 41mm x 43mm (लगभग डेढ़ इंच से थोड़ी बड़ी) है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त तिरुमालानेदी ने इसे एक व्यक्तिगत चुनौती के रूप में लिया. गौरतलब है कि अपने छोटे आकार के बावजूद यह वाशिंग मशीन पूरी तरह से काम करती है और छोटे कपड़ों को अच्छी तरह से साफ कर सकती है. इस उपलब्धि से पहले, साई तिरुमालानेदी ने सबसे छोटा एयर कूलर बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.
सिर्फ 17 साल की उम्र में बना डाली वॉशिंग मशीन
मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने एक एयर कूलर बनाया जिसका आकार सिर्फ 30mm x 12.4mm x 17mm था. ये छोटा सा उपकरण 1.8-वोल्ट की बैटरी पर चलता है और इसमें एक मोटर, तार और वैसलीन जैली का जार इस्तेमाल किया गया है. उनकी इस उपलब्धि को भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने 5 मार्च 2022 को मान्यता दी थी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस वीडियो इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले शेयर किया. अब तक इस वीडियो पर एक लाख 33 हजार लाइक्स आ चुके हैं. छोटी-छोटी चीजें बनाकर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाना, ये दुनिया तो कमाल की है.
कुछ ऐसा ही कमाल कर चुके हैं गौरीशंकर
कुछ ऐसा ही तेलंगाना के गौरीशंकर गुम्मादिहला ने भी किया था, उन्होंने तो दुनिया का सबसे छोटा चम्मच बनाकर धमाल ही मचा दिया था. ये चम्मच इतना छोटा है कि इसे एक चींटी भी आसानी से पकड़ सकती है. बता दें, इस लकड़ी के चम्मच की लंबाई सिर्फ 4.5 मिलीमीटर यानी 0.18 इंच है. क्यों यह हैरान करने वाला है ना?