Svante Paabo: नोबेल पुरस्कार विजेता को तालाब में उठाकर फेंक दिया, उनके साथियों ने ही ऐसा क्यों किया?
Nobel Prize in Medicine: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जिस तालाब में पाबो को फेंक गया उसका पानी बहुत साफ नहीं था. लेकिन पाबो फिर भी हंसते हुए नजर आए. बाद में उनके दोस्तों ने तालाब से उन्हें बाहर निकाला.
Svante Paabo Nobel Award Winner: इस समय दुनियाभर में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की जबरदस्त चर्चा है. इसका कारण यह है कि हमेशा की तरह इस बार भी नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया है. इसी कड़ी में स्वीडन के वैज्ञानिक स्वांटे पाबो को चिकित्सा के क्षेत्र में इस बार का नोबेल प्राइज दिया गया है. लेकिन उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ अलग दिख रहा है. जैसे ही उनके नाम का ऐलान हुआ उनके दोस्तों ने उन्हें तालाब में फेंक दिया.
घटना तब हुई जब उनके नाम का ऐलान हुआ
दरअसल, इस वीडियो को खुद नोबेल प्राइज के आधिकारिक हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें लिखा गया है कि हमारे नए नोबेल पुरस्कार विजेता स्वांटे पाबो को उनके साथियों ने उठाकर तालाब में फेंक दिया. यह घटना तब हुई जब उनके नाम का ऐलान हुआ और वे अपने साथियों के साथ जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर इवोल्यूशनरी एंथ्रोपोलॉजी शोध संस्थान में मौजूद थे. लोग हैरान हैं कि उनके साथियों ने ऐसा क्यों किया.
दोस्तों का सेलेब्रेशन का एक खास अंदाज
असल में यह उनके दोस्तों का सेलेब्रेशन का एक खास अंदाज है. इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसा हो चुका था. और यहां उनके कुछ खास दोस्त उन्हें बधाई देने के लिए आए हुए थे. वीडियो में कई लोग नजर आ रहे हैं. इसमें दिख रहा है कि जिस तालाब में पाबो को फेंक गया उसका पानी बहुत साफ नहीं था. लेकिन पाबो फिर भी हंसते हुए नजर आए. बाद में उनके दोस्तों ने तालाब से उन्हें बाहर निकाला.
इस वीडियो के वायरल होते ही लोग अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि मूलतः स्वीडन के रहने वाले वैज्ञानिक पाबो को मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार विलुप्त हो चुके निएंडरथल मानव के जीनोम का सीक्वेंस तैयार करने के लिए मिला. निएंडरथल मानव 40 हजार साल पहले विलुप्त हो गए थे जिनके जीनोम की खोज पाबो ने की है. नोबेल कमेटी के सेक्रेटरी थॉमस पर्लमैन ने विजेता के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि पाबो ने कुछ ऐसा किया जो पूरी तरह से असंभव था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर