जापान में करोड़ों में लगी इस मछली की बोली, जानें क्या है इसकी खासियत
topStories1hindi486196

जापान में करोड़ों में लगी इस मछली की बोली, जानें क्या है इसकी खासियत

जापान के कियोशी किमुरा ने इस 278 किलोग्राम की ब्लूफिन टूना फिस को खरीदा है. बता दें यह मछली विलुप्त प्रजातियों में से है, जिसे साल के पहले प्री-डॉन ऑक्शन में रखा गया था.

जापान में करोड़ों में लगी इस मछली की बोली, जानें क्या है इसकी खासियत

नई दिल्लीः जापान में एक 'सुशी' कारोबारी ने जाइंट टूना मछली खरीदने के लिए करीब 21 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च कर दिए. जापान के कियोशी किमुरा ने इस 278 किलोग्राम की ब्लूफिन टूना फिस को खरीदा है. बता दें यह मछली विलुप्त प्रजातियों में से है, जिसे साल के पहले प्री-डॉन ऑक्शन में रखा गया था. जापान में इस मछली को बड़ी रकम में खरीदने के लिए इतने लोग मौजूद थे कि यह बोली 21 करोड़ से भी ऊपर पहुंच गई और कियोशी ने फाइनल बोली लगाते हुए इसे खरीद लिया.


लाइव टीवी

Trending news