Viral Photo: खूंखार Tiger ने बीच सड़क पर लगाया Lockdown, देखकर आप भी होंगे हैरान
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बाघ की फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है. यह फोटो ट्विटर (Twitter) पर काफी ट्रेंड (Trending Photo) कर रही है. इसे देखकर लग रहा है कि जैसे बाघ ने लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया हो.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों की तस्वीरें (Animal Photo) काफी पसंद की जाती हैं. पालतू तो छोड़िए, कभी-कभी जंगली जानवरों (Wild Animals) की कुछ अदाएं भी लोगों को मोहित कर देती हैं. आज-कल ट्विटर (Twitter) पर एक बाघ की फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है, जो बीच रोड पर बैठा हुआ है.
बाघ ने बीच सड़क पर किया कब्जा
आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter) पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो (Trending Photo) में एक खूंखार बाघ (Tiger) बीच सड़क पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. बाघ की वजह से आस-पास का ट्रैफिक जस का तस थम गया था. कोई जान बचाने के लिए रुक गया था तो कोई फोटो खींचने में व्यस्त था.
बाघ ने लगाया लॉकडाउन
आईएफएस ऑफिसर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, भारत का एक और दिन, जब राजा ने लॉकडाउन (Lockdown) लगाना बेहतर समझा. देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases In India) के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इस फोटो को देखकर लग रहा है कि जैसे बाघ ने खुद ही लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है ताकि लोग उस रास्ते से न निकलें.
यह भी पढ़ें- चिड़िया ने 10 सेकेंड में सिखाया गला साफ करने का तरीका, ये देख आप भी हैरान हो जाएंगे
2 हजार से ज्यादा लोगों को पसंद आई फोटो
इस फोटो (Viral Photo) को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 46 लोगों ने कमेंट कर बाघ की इस अदा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस फोटो को 213 लोग रीट्वीट (Retweet) भी कर चुके हैं.