समुद्र किनारे मिला रहस्यमयी जीव, पास जाकर देखा तो निकला दो मुंह वाला 'काला कछुआ', वैज्ञानिक रह गए Shocked
Advertisement

समुद्र किनारे मिला रहस्यमयी जीव, पास जाकर देखा तो निकला दो मुंह वाला 'काला कछुआ', वैज्ञानिक रह गए Shocked

समुंदर के किनारे जब एक रहस्यमयी चीज मिली तो वैज्ञानिक हैरान रह गए, लेकिन जब उसे करीब से देखा तो पता चला कि वह तो एक काले रंग का काला कछुआ है.

 

समुद्र किनारे मिला रहस्यमयी जीव, पास जाकर देखा तो निकला दो मुंह वाला 'काला कछुआ', वैज्ञानिक रह गए Shocked

कहते हैं कि कछुए सिर्फ समुंदर के किनारों पर ही देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार हमें गहरे पानी में भी कछुए देखने को मिल जाते हैं. अमूमन कछुए मटमैले या ब्राउन कलर में ही पाए जाते है, लेकिन क्या आपने कभी काले रंग का दो सिर वाला कछुआ देखा है? सोशल मीडिया पर दो सिर वाले काले कछुए का वीडियो वायरल हुआ है. 

  1. खोज के दौरान मिला दो सिर वाला काला कछुआ
  2. फेसबुक पर नेशनल पार्क सर्विस ने किया पोस्ट
  3. काले कछुए की हो रही जांच

खोज के दौरान मिला दो सिर वाला काला कछुआ

यूपीआई न्यूज के मुताबिक, उत्तरी कैरोलिना में नेशनल पार्क सर्विस बायोलॉजिस्ट ने समुद्री कछुए के घोंसलों की जांच के दौरान एक असामान्य खोज की. बायोलॉजिस्ट को वहां दो सिर वाला एक कछुआ का बच्चा मिला, जो देखने में बेहद अजीब और काले रंग का था. 

फेसबुक पर नेशनल पार्क सर्विस ने किया पोस्ट

नेशनल पार्क सर्विस ने कहा कि उत्तरी कैरोलिना में वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट को केप हैटरस स्थित समुद्र तट पर इस सप्ताह असामान्य कछुए देखने को मिले. नेशनल पार्क सर्विस ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'क्या दो सिर वाले कछुए एक सिर वाले कछुए से ज्यादा बेहतर हैं? हालांकि ऐसा रोज देखने को नहीं मिलता कि दो सिर वाले कछुए समुंदर के किनारों पर मिले. यह थोड़ा हैरान करने वाला मामला है.' 

 

 

काले कछुए की हो रही जांच

साउथ कैरोलिना स्टेट पार्क्स (South Carolina State Parks) ने जुलाई के अंत में कहा था कि एडिस्टो बीच स्टेट पार्क्स सी टर्टल पैट्रोल (Edisto Beach State Park's Sea Turtle Patrol) के सदस्य एक नियमित घोंसले की सूची का संचालन कर रहे थे, तभी उन्हें दो सिर वाले कछुए का बच्चा लॉगरहेड मिला.

Trending news