Viral News: शादी की रस्मों के बीच दूल्हा बार-बार कर रहा था ऐसी हरकतें, पिता ने जड़ दिया चांटा और फिर...
topStories1hindi1547998

Viral News: शादी की रस्मों के बीच दूल्हा बार-बार कर रहा था ऐसी हरकतें, पिता ने जड़ दिया चांटा और फिर...

Marriage News: दरअसल यह घटना है उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के शिवरामपुर पुलिस चौकी इलाके के एक गांव की. यहां की रहने वाली एक लड़की की शादी कानपुर के बर्रा के रहने वाले युवक से तय हुई थी. धूम-धड़ाके के साथ बारात लड़की के यहां पहुंची. जयमाला के दौरान लड़की की खूबसूरती पर दूल्हा इस कदर फिदा हुआ कि एक पल भी अलग न  रहने की ठान ली. 

Viral News: शादी की रस्मों के बीच दूल्हा बार-बार कर रहा था ऐसी हरकतें, पिता ने जड़ दिया चांटा और फिर...

Baraat Returned After Bride Refuses To Marry: शादी की रस्में चल रही थीं. खुशी का माहौल था. लोग खाना-पीना खा रहे थे और कुछ बातचीत में लगे थे. लेकिन दूल्हा बार-बार ऐसी हरकतें किए जा रहा था, जो न सिर्फ उसके पिता बल्कि अन्य लोगों को भी अटपटा लग रहा था. दूल्हे के पिता से जब न रहा गया तो उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया. जवाब में बेटे ने भी पिता पर हाथ उठा दिया. विवाहस्थल पर माहौल अचानक गरमा गया. इस घटना के बाद दुल्हन का पार चढ़ गया और उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद बारात वापस लौट गई.


लाइव टीवी

Trending news