Social Media पर वायरल हुआ UP Police का ट्वीट, अब Late Night Pawri की तो मिलेगी सजा
Advertisement
trendingNow1849280

Social Media पर वायरल हुआ UP Police का ट्वीट, अब Late Night Pawri की तो मिलेगी सजा

अगर आप यूपी में रहते हैं तो अब देर रात पार्टी के शोर से परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे 'पावरी' मीम (Pawri Meme) की तर्ज पर यूपी पुलिस (UP Police) ने एक मजेदार ट्वीट किया है. इसके मुताबक, अगर कोई लेट नाइट पावरी (Late Night Pawri) से परेशान हो रहा है तो 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकता है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक ब्लॉगर (Blogger) अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर रही होती है और अपने एक्सेंट में पार्टी को पावरी (Pawri) कह जाती है. यह वीडियो काफी ट्रेंड (Trending Video) में है और लोग इसके अपने वर्जन बना रहे हैं. लेकिन इसका सबसे मजेदार वर्जन यूपी पुलिस (UP Police) ने जारी किया है.

  1. ट्रेंड में रहती है यूपी पुलिस
  2. 'पावरी हो रही है' पर किया मजेदार ट्वीट
  3. देर रात परेशान होने पर डायल करें 112

वायरल हुआ यूपी पुलिस का ट्वीट

सोशल मीडिया पर किसी भी मीम (Viral Meme) को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. आज-कल सभी राज्यों की पुलिस भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहने लगी है. हाल ही में वायरल हुए 'पावरी हो रही है' (Late Night Pawri) मीम को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक मजेदार ट्वीट किया है, जिसे पढ़कर सभी पुलिस की हाजिरजवाबी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

पार्टी से दिक्कत हो तो करें यह काम

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों से अपील की है कि देर रात चल रही किसी पार्टी से अगर उन्हें दिक्कत हो रही हो तो वे यूपी पुलिस को सूचित कर सकते हैं. यूपी पुलिस की 112 सेवा ने ट्वीट किया है- ये हम हैं और हमारी कार है. अगर देर रात हो रही किसी 'पावरी' से आपको दिक्कत हो रही है तो ये हमारा नंबर है- 112. इस ट्वीट के बैकग्राउंड में यूपी पुलिस की गाड़ी नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें- Funny Video: युवक को आसमान में नजर आया गलत तारा, 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, देखिए मजेदार वीडियो

पाकिस्तान से वायरल हुआ मीम

पाकिस्तानी ब्लॉगर दानानीर मोबीन (Pakistan Blogger Dananeer Mobeen) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया था. फ्रेंड्स के साथ मौजूद दानानीर उस वीडियो में कह रही थीं- ये हमारी कार है. ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.

दानानीर का कहना है कि वेस्टर्न अंदाज कॉपी करने की वजह से उनका पार्टी 'पावरी' की तरह साउंड कर रहा है.

ऐसे वायरल ट्वीट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news