चीन में दिखी नायाब मछली, जिसकी आंखें, नाक और मुंह हूबहू किसी मनुष्य जैसे हैं...
वीडियो में देखा जा सकता है कि मछली का मुंह एक इंसानी चेहरे जैसा है, जिसकी आंखें, नाक और मुंह हूबहू किसी मनुष्य जैसे दिखते हैं.
Trending Photos
)
कुनमिंग : चीन (China) की झील में तैरती एक मछली का फिल्माया गया वीडियो बेहद वायरल हो रहा है. दरअसल, इसके पीछे वजह है इस मछली के मुंह का किसी इंसानी शक्ल जैसा दिखना, जिससे वह चर्चा का विषय बन गई है. लोग इसका विश्वास तो नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों से हो रही है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मछली को चीन के दक्षिण में कुनमिंग शहर के बाहर एक गांव में महिला आगंतुक द्वारा झील में फिल्माया गया था. वीडियो को शुरू में चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर साझा किया गया था, जिसके बाद वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी फैलना शुरू हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मछली का मुंह एक इंसानी चेहरे जैसा है, जिसकी आंखें, नाक और मुंह हूबहू किसी मनुष्य जैसे दिखते हैं.
देखें वीडियो...
This fish has human face pic.twitter.com/tlQvRHMoFB
— lovepower (@fun4laugh2) November 10, 2019