Elephant Viral Video: आपने शादी में दूल्हा-दुल्हन को एक-दूसरे को माला पहनाते हुए जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने किसी शादी में हाथी को माला पहनाते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी अपनी सूंड से पहले दुल्हन से माला लेता है और दूल्हे को पहना देता है. इसके बाद गजराज दूल्हे से माला लेते हैं और दुल्हन को पहना देते हैं. इस अनोखी रस्म को देखकर तो लोग हैरान ही रह गए हैं. हालांकि यह कोई रस्म है कि नहीं यह स्पष्ट नहीं है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @stylish_abhay03 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए.........