खेत में सोते हुए शख्स के कुर्ते में घुस गया King Cobra, गुदगुदी हुई तो डर के मारे उछल कर भागा
King Cobra Video: सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों के कई खतरनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बेहद ही फनी है लेकिन डराने वाला भी है. शांति से खेत में सो रहे शख्स के कुर्ते में अचानक से किंग कोबरा घुस जाता है जैसे ही शख्स को गुदगुदी होती है तो वो तुरंत डर के उछल भागता है.