जूते के अंदर दुबककर बैठा किंग कोबरा, पहनने ही वाला था शख्स तभी... मंजर देख उड़ जाएगी रातों की नींद
शिवम उपाध्याय Tue, 29 Aug 2023-6:24 am,
कोबरा का एक डरावना वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जूते के अंदर दुबककर कोबरा सांप बैठ जाता है. इसके बाद जैसे ही शख्स पहनने आता है फिर जो हुआ देख आपकी भी रूह कांप जाएगी. देखें.