videoDetails1hindi
Shocking Video: छोटे बच्चे को तैरना सिखाने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा, देख दंग रह गया हर कोई
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. लेटेस्ट वीडियो में देखा सकता है कि एक महिला छोटे से बच्चे को पूल के बाहर से सीधा पानी के अंदर फेंक देती है. फिर वो खुद बड़े ही इत्मिनान से अंदर जाती है और बच्चे को हाथ के इशारे से ऊपर बुलाने लगती है और बच्चा भी ऊर फ्लोट करने लगता है. महिला फिर बड़े ही प्यार से उसे उठा लेती है. एक बार को तो लगता है कि बच्चा डूब ही जाएगा लेकिन उसके बाद जो वो ऊपर की ओर आ जाता है उस देख हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता है.