Viral Video: कॉलेज बना अखाड़ा! कौन बढ़िया डांस करता है पर 2 लड़कियों में बहस के बाद हुई जमकर लड़ाई
आकांक्षा Mon, 22 Apr 2024-10:50 am,
Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसका अंदाजा तो आप भी नहीं लगा सकते. एक नया वीडियो ऐसा इंटरनेट पर छाया कि देखकर सबका मुंह ही बंद हो गया. जी हां, इस वीडियो में 2 लड़कियों में इस बात को लेकर जमकर लड़ाई हो गई कि दोनों में से ज्यादा बेहतर डांस कौन करता है. बीच रोड पर लड़ने लगीं तो देखने वालों ने खूब लुत्फ उठाया.