नई दिल्ली: रेस्त्रां या बार में लंच/डिनर के बाद टिप छोड़ना आम बात है. आमतौर पर कहीं का खाना या सर्विस पसंद आने पर लोग अपनी क्षमता के अनुसार कुछ रुपयों की टिप (Tip) जरूर देते हैं. कई बार लोग हंसी-खुशी के मौके पर भी होटल के स्टाफ को भेंट स्वरूप कुछ रुपये दे देते हैं. लेकिन शिकागो (Chicago) के एक कपल ने तो टिप देने के मामले में अलग ही रिकॉर्ड बना लिया.


टिप में दी इतनी बड़ी रकम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकागो (Chicago) के एक रेस्त्रां में डिनर का लुत्फ उठाने के बाद कपल 2000 डॉलर की टिप (2000 Dollar Tip) छोड़ आया. भारतीय रुपयों में यह अमाउंट 1,45,730 लाख रुपये के लगभग पड़ेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि इतने में तो आप महीनों का घर खर्च चला सकते हैं तो बात वाजिब है. लेकिन प्यार में डूबे इस कपल को अपने प्यार के आगे यह रकम शायद काफी कम लगी होगी.



शिकागो में स्थित क्लब लकी (Club Lucky) नामक फूड जॉइंट ने बिल की कॉपी को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते हुए इस बड़ी टिप की बेहद खूबसूरत वजह साझा की है. सोशल मीडिया पर बिल की फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है.


सुनहरे पलों की खूबसूरत यादें


कुछ जगहें हमें इतनी पसंद होती हैं कि अपने सुख-दुख के लम्हों में हम वहीं जाना पसंद करते हैं. कुछ यही हाल था इस कपल का भी. ये दोनों 20 साल पहले क्लब लकी में ही पहली बार मिले थे और तबसे हमेशा वहीं अपना समय बिताते आए हैं. 20 साल पहले 12 फरवरी को हुई अपनी पहली डेट (First Date) के बाद से यह कपल हर साल ठीक 7.30 बजे बूथ नंबर 46 पर अपनी डेट नाइट (Date Night) के लिए क्लब लकी रेस्त्रां में आ रहा है. रेस्त्रां भी कपल के लिए हर साल उस बूथ को रिजर्व्ड रखता है. रेस्त्रां का स्टाफ कपल के इन सुनहरे पलों का हिस्सा बनकर काफी खुश है.


यह भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत लेकिन अजीबोगरीब है यह घाटी, पक्षियों के लिए तो किसी नरक से कम नहीं


स्टाफ ने बधाई के साथ जताई खुशी


कपल के द्वारा दी गई इस टिप को रेस्त्रां के स्टाफ में बांट दिया गया था. सभी ने कपल को बधाई देते हुए इस कदम की सराहना की. इस मामले में क्लब लकी के ओनर जिम हिगिंस का कहना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद पैदा हुए मुश्किल हालात में यह टिप काफी काम आएगी.


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें