Trending Photos
नई दिल्ली. ‘बच्चे मन के सच्चे’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन बदलते दौर ने सच्चे बच्चों को जीनियस (Genius) भी बना दिया है. आज-कल के छोटे-छोटे बच्चे अपने दिमाग से बड़ों-बड़ों की छुट्टी कर देते हैं. एक बच्चे से जुड़ा ऐसा ही मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Post) हो रहा है.
कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. कोविड-19 (COVID-19) के बाद से ही स्कूल बंद पड़े हैं और बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) चल रही हैं. बस इसी ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्चे ने ऐसा कुछ किया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग उसके दिमाग के फैन हो गए और बच्चे को ‘जीनियस’ (Genius) कह रहे हैं. जानिए पूरा मामला.
यह भी पढ़ें- Viral Video: मधुमक्खियों ने लड़के के हाथ पर बनाया छत्ता, देखकर आप भी रह जाएंगे Shocked
ट्विटर यूजर Chris Arnold ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी एक टीचर हैं और इन दिनों बच्चों को ऑनलाइन क्लास (Online Classes) दे रही हैं. क्लास के दौरान एक बच्चे ने पढ़ाई से बचने के लिए ऐसा अनोखा तरीका (Weird Trick) खोजा कि वे हैरान रह गईं.
My wife is a teacher and apparently one kid has been changing his name to 'Reconnecting' during the Zoom lessons so that he doesn't get asked any questions. Been doing it for weeks. The lad doesn't need to worry about his education, he's already a bona fide genius.
— Chris Arnold (@ChrisArnoldInc) January 25, 2021
दरअसल, बच्चे ने अपनी जूम स्क्रीन (Zoom Screen) का नाम बदलकर ‘Reconnecting’ कर दिया ताकि टीचर (Teacher) उससे किसी भी सवाल का जवाब न मांग सकें. उन्होंने बताया कि यह सिलसिला एक सप्ताह तक चलता रहा. क्रिस के मुताबिक, उनकी पत्नी एक सप्ताह तक यही सोचती रही कि स्क्रीन में कुछ गड़बड़ है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो वे दंग रह गईं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर यह पोस्ट खूब वायरल (Viral Post) हो रहा है. इस पोस्ट को पढ़कर यूजर्स (Social Media Users) जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो बच्चे को जीनियस (Genius) के खिताब से भी नवाज दिया है.
VIDEO-
यह भी पढ़ें- Valentine Day तक ब्वॉयफ्रेंड बनाओ और कॉलेज में एंट्री पाओ, आप भी पढ़िए Viral Letter
Hahahaaa amazing!
— Daniel Glyn (@DanielGlyn) January 25, 2021
Haha! That is next level cunning!
— Chris Arnold (@ChrisArnoldInc) January 25, 2021
Genius!
— Morgan S. Thomas (@Mr_Goomantash) January 27, 2021
Now THAT is smart
— Seb Chambers (@zebz2003) January 27, 2021