Viral Post: Online Class के दौरान बच्चे ने Teacher के साथ एक हफ्ते तक की ऐसी हरकत, सब रह गए हैरान
Advertisement
trendingNow1837969

Viral Post: Online Class के दौरान बच्चे ने Teacher के साथ एक हफ्ते तक की ऐसी हरकत, सब रह गए हैरान

एक बच्चे से जुड़ा मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Post) हो रहा है. ऑनलाइन क्लास (Online Class) के दौरान एक बच्चे ने ऐसा कुछ किया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग उसके दिमाग के फैन हो गए और बच्चे को ‘जीनियस’ (Genius) कह रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. ‘बच्चे मन के सच्चे’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन बदलते दौर ने सच्चे बच्चों को जीनियस (Genius) भी बना दिया है. आज-कल के छोटे-छोटे बच्चे अपने दिमाग से बड़ों-बड़ों की छुट्टी कर देते हैं. एक बच्चे से जुड़ा ऐसा ही मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Post) हो रहा है.

  1. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
  2. बच्चे ने पढ़ाई से बचने के लिए लगाई अनोखी ट्रिक
  3. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा जीनियस''

ऑनलाइन क्लास के दौरान का मामला

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. कोविड-19 (COVID-19) के बाद से ही स्कूल बंद पड़े हैं और बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) चल रही हैं. बस इसी ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्चे ने ऐसा कुछ किया कि सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग उसके दिमाग के फैन हो गए और बच्चे को ‘जीनियस’ (Genius) कह रहे हैं. जानिए पूरा मामला.

यह भी पढ़ें- Viral Video: मधुमक्खियों ने लड़के के हाथ पर बनाया छत्ता, देखकर आप भी रह जाएंगे Shocked

बच्चे ने जूम स्क्रीन का नाम बदलकर किया Reconnecting

ट्विटर यूजर Chris Arnold ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी एक टीचर हैं और इन दिनों बच्चों को ऑनलाइन क्लास (Online Classes) दे रही हैं. क्लास के दौरान एक बच्चे ने पढ़ाई से बचने के लिए ऐसा अनोखा तरीका (Weird Trick) खोजा कि वे हैरान रह गईं.

दरअसल, बच्चे ने अपनी जूम स्क्रीन (Zoom Screen) का नाम बदलकर ‘Reconnecting’ कर दिया ताकि टीचर (Teacher) उससे किसी भी सवाल का जवाब न मांग सकें. उन्होंने बताया कि यह सिलसिला एक सप्ताह तक चलता रहा. क्रिस के मुताबिक, उनकी पत्नी एक सप्ताह तक यही सोचती रही कि स्क्रीन में कुछ गड़बड़ है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो वे दंग रह गईं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कमेंट

सोशल मीडिया (Social Media) पर यह पोस्ट खूब वायरल (Viral Post) हो रहा है. इस पोस्ट को पढ़कर यूजर्स (Social Media Users) जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो बच्चे को जीनियस (Genius) के खिताब से भी नवाज दिया है.

VIDEO-

यह भी पढ़ें- Valentine Day तक ब्वॉयफ्रेंड बनाओ और कॉलेज में एंट्री पाओ, आप भी पढ़िए Viral Letter

देखें इस पूरे मामले पर यूजर्स के कमेंट्स

Trending news