Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases In India) गहराता जा रहा है. ऐसे में सभी को अपना खास ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चिड़िया का जबर्दस्त वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से गले पर काफी प्रभाव पड़ता है. गले में दर्द होने के साथ ही भयंकर खराश भी हो जाती है. संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने पहले से ही गार्गल (Gargle) यानी गरारे करना शुरू कर दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक चिड़िया गरारे करके दिखा रही है (Bird Video).
This is the way to gargle if u have a sore throat
(As shared) pic.twitter.com/CMpLsRdNuq— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 20, 2021
यह वीडियो मात्र 10 सेकेंड का है. इस वीडियो को अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी इस चिड़िया की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सिर्फ यही नहीं, ट्विटर (Twitter) यूजर्स चिड़िया की समझदारी देखकर काफी हैरान भी हैं. सभी उसकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ट्विटर पर छाया मैगी लड्डू , सोशल मीडिया पर मिल रहे जबरदस्त रिएक्शन
यह वीडियो आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने शेयर किया है. इनके अकाउंट पर इस तरह के कई ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video) देखे जा सकते हैं. ये अपने अकाउंट पर पशु-पक्षियों के कई वीडियो शेयर करते रहते हैं. इन वीडियो को देखकर लोग अक्सर न सिर्फ अचंभित हो जाते हैं, बल्कि अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पाते हैं.