Viral Video: बतख ने मछलियों को डाला दाना, Social Media Users ने कहा- Sharing Is Caring
सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बतख (Duck) मछलियों (Fish) को दाना खिलाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक 83 हजार लोग देख चुके हैं और सभी इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों जानवरों के कई बेहद क्यूट और इमोशनल वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो (Animal Video) हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देते हैं तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं. कई बार पशु-पक्षियों के ये वीडियो हमें इंसानियत की बड़ी सीख भी दे जाते हैं. सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो हमें गहरी सीख देने के लिए काफी है.
बतख ने सिखाया शेयरिंग का नियम
स्कूल में पढ़ाई के दौरान हमें 'शेयरिंग इज केयरिंग' (Sharing Is Caring) का खूब पाठ पढ़ाया जाता है. बचपन में घर में भी सिखाया जाता है कि बांटने से ही बढ़ता है. लेकिन उम्र बढ़ते-बढ़ते जिंदगी की आपाधापी में व्यस्त होते हुए हम मॉरल साइंस (Moral Science) की इस तरह की सीख को लेक्चर मानकर भूलते जाते हैं. आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में एक बतख (Duck) है, जो मछलियों (Fish) को दाना खिला रही है.
वाहवाही लूट रहा है वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें एक बतख (Duck) बार-बार दाना उठाती है और पानी में तैर रही मछलियों (Fish) को खिला देती है. आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- शेयरिंग इज केयरिंग (Sharing Is Caring). इसका मतलब है कि चीजों को बांटने से एक-दूसरे का ख्याल रखा जाता है.
यह भी पढ़ें- कई साल रहे बेघर, फिर शादी में पूरा हुआ बचपन का सपना; दिल छू लेगी ये कहानी
सोशल मीडिया पर मिले मिक्स रिएक्शन
इस वीडियो को अब तक लगभग 83 हजार यूजर्स देख चुके हैं. सभी को यह वीडियो (Duck Video) काफी पसंद आ रहा है और वे बतख की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने इसके लिए अपने लॉजिक भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- दरअसल, बतख को अपना खाना गीला करके खाने की आदत होती है. जब वह दाने को गीला करने के लिए मुंह को पानी में डालती है तो वहां मौजूद मछलियां उसका खाना चुरा लेती हैं.
खैर, बात जो भी हो, हमारा दिन बनाने के लिए यह वीडियो काफी है.