Viral Video: सड़क पर अचानक चलने लगा San Francisco Victorian House, देखते रह गए लोग
क्या आपने सड़क पर कभी चलता-फिलता घर (Moving House) देखा है? सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में 139 साल पुराने दोमंजिला विक्टोरियन घर (Victorian House) को सड़क पर चलता देखकर सभी हैरान रह गए थे. इस हैरतअंगेज वाकये के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहे हैं.
नई दिल्ली: गुजरते पल किसी के लिए भी ठहरते नहीं हैं. अपनी पूरी जिंदगी में हम कई बार घर शिफ्ट करते हैं. हर घर के साथ हमारी खट्टी-मीठी यादें जुड़ी होती हैं और उन यादों को मन में बसाकर हम आगे बढ़ जाते हैं. हमारे मन में कभी न कभी ये भी आता है कि काश हम घर को ही अपने साथ कहीं लेकर जा पाते. सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में हाल ही में कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
सड़कों पर दिखा चलता-फिरता घर
कई बार घर बदलना मजबूरी होती है. ऐसे में हम नए घर में शिफ्ट तो हो जाते हैं लेकिन हमारा दिल अपने पुराने घर में ही रह जाता है. हम सोते-जागते उसे याद करते हैं और मन ही मन ऐसी तकनीक की प्रार्थना करते हैं, जिससे हम घर को भी साथ ले जा पाते. सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में 21 फरवरी को सड़कों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल, वहां एक घर अचानक ही चलने-फिरने (Moving House) लगा.
लोगों ने इस हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. देखते ही देखते घर के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने लगे.
दो मंजिला घर बना रहस्य
सैन फ्रांसिस्को की मीडिया रिपोर्ट्स और वायरल वीडियो के आधार पर घर के 'चलने' का पूरा माजरा समझ में आया है. यह घर लगभग 139 साल पुराना बताया जा रहा है. वहां पर इस तरह के घरों को विक्टोरियन हाउस (San Francisco Victorian House) कहा जाता है. यह दो मंजिला घर अपने खिड़की-दरवाजों के साथ सैन फ्रांसिस्को की सड़कों पर भ्रमण कर रहा था.
यह भी पढ़ें- इस देश में शराब पीकर पेश कर सकते हैं बजट, बेहद अजीबोगरीब हैं यहां की संसद के नियम
घर को शिफ्ट करने में आईं मुश्किलें
यह विक्टोरियन हाउस (Victorian House) 807 फ्रैंकलिन स्ट्रीट (Franklin Street) में बसा हुआ था. इस घर को एरिया में हो रहे विकास कार्यों (Development Works) के लिए तोड़ा जाना था. लेकिन घर के मालिक ने इसे तोड़ने के बजाय शिफ्ट करने का अनोखा फैसला लिया था. इसे उसकी लोकेशन से 6 ब्लॉक्स आगे शिफ्ट किया गया. इसके लिए मालिक ने वेटरन हाउस मूवर (Veteran House Mover) फिल जॉय की मदद ली थी.
यह भी पढ़ें- OMG! सांप की तरह दिखता है यह शख्स; काट दी जीभ-कान, उगा लिए सींग
आसान नहीं थी ऐसी अनोखी शिफ्टिंग
घर को शिफ्ट करने के दौरान मालिक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके लिए कुल 15 एजेंसियों से इजाजत ली गई थी. फिर घर को एक बड़े ट्रक में लोड किया गया था. इसमें कई वर्कर्स के एफर्ट्स शामिल थे. इस शिफ्टिंग को प्लान करने में ही कई सालों का वक्त लग गया था. घर को शिफ्ट करने के दौरान सड़कों को खाली करवाया गया था और ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) को भी बदलना पड़ा था. बांस के इस्तेमाल से मूव किया गया यह घर चर्चा का विषय बन गया है.