एक गाने से स्टार बन गया बच्चा, 2 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो
Advertisement
trendingNow1941908

एक गाने से स्टार बन गया बच्चा, 2 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का गाना खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कहना गलत नहीं होगा, यह बच्चा सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) बन चुका है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: अपने टैलंट को शोकेस करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है. यहां शेयर किया गया एक वीडियो भी लोगों को स्टार (Social Media Star) बना देने के लिए काफी होता है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर एक बच्चे का रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में बच्चे का गाना सुनकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे.

  1. बच्चे ने गाने से लूटी महफिल
  2. करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
  3. टोनी कक्कड़ से हुई तुलना
     

बचपन का मेरा प्यार भूल जाना नहीं

आमतौर पर छोटे बच्चे कविताएं या बच्चों वाले गाने गाते हैं. लेकिन अचानक से सोशल मीडिया सेंसेशन (Social Media Sensation) बना यह बच्चा बड़ों वाला गाना 'बचपन का मेरा प्यार भूल जाना नहीं' (Romantic Song) गा रहा है. इसे गाते समय बच्चे के चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. वह काफी सीरियस लग रहा है. इंस्टाग्राम रील्स पर यह वीडियो (Instagram Reels Video) Patna in HD नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है.

करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

इस टैलेंटेड बच्चे (Talented Kids Video) का वीडियो 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वायरल वीडियो (Viral Video) को लाइक किया है और करीब 14 हजार लोगों ने कमेंट्स में बच्चे के गायन की तारीफ की है. यह बच्चा अपनी स्कूल ड्रेस में जिस मासूमियत से गाना गा रहा है, वह वाकई काबिलेतारीफ है.

 यह भी पढ़ें- दुल्हन के नखरे देख भागा दूल्हा, मंडप में बुलाने के लिए समझाते रहे घराती-बाराती

लोगों ने टोनी कक्कड़ से की तुलना

इस बच्चे का वीडियो (Kids Video) देखकर कुछ लोग इसे अच्छी तरह से ट्रेनिंग दिलवाने की सिफारिश कर रहे हैं. वहीं, ऐसे यूजर्स की भी कमी नहीं है, जो इसकी तुलना टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) से कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह बच्चा टोनी कक्कड़ से बेहतर तरीके से गा रहा है.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news