Viral Video: बिल्लियों ने आपस में शेयर किया खाना, वीडियो देख दिन बन जाएगा
सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियो काफी शेयर किए जाते हैं. कुछ वीडियो फनी (Funny Video) होते हैं तो कुछ हमें इमोशनल कर जाते हैं. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर मजेदार वीडियो शेयर करते हैं. इस बार उन्होंने दो बिल्लियों के लंच टाइम का वीडियो शेयर किया है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियो काफी शेयर किए जाते हैं. कुछ वीडियो फनी (Funny Video) होते हैं तो कुछ हमें इमोशनल कर जाते हैं. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर मजेदार वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने बिल्लियों का एक ऐसा वीडियो (Cat Video) शेयर किया है, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा.
वीडियो ने कराई बचपन के दिनों की सैर
सोशल मीडिया पर हाथी, कुत्तों और बिल्लियों के वीडियो (Cats Video) काफी पसंद किए जाते हैं. इनकी हरकतें मिनटों में किसी का भी दिल जीत लेती हैं. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दो पालतू बिल्लियां नजर आ रही हैं, जो एक-दूसरे के साथ खाना बांट रही हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को अपने स्कूल के दिन याद आ रहे हैं.
बारी-बारी से खाया खाना
दोनों बिल्लियों की आपसी बॉण्डिंग इतनी अच्छी है कि वे बिना लड़ाई किए बारी-बारी से एक-दूसरे की तरफ खाने का कटोरा खिसका देती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कटोरा खिसकाने के बाद पहली बिल्ली दूसरी के खा लेने का इंतजार करती है. बिल्लियों की यह क्यूट हरकत हमें शेयरिंग इज केयरिंग का गहरा मैसेज दे रही है. जिंदगी की आपाधापी में इंसान भले ही अपनी मॉरल वैल्यूज के प्रति लापरवाह हो गए हैं लेकिन इन जानवरों ने अपने अंदर के गुणों को बचाकर रखा हुआ है.
यह भी पढ़ें- इस शख्स को बहुत महंगी पड़ी एक Kiss, महिला ने काट डाली जीभ
यूजर्स को पसंद आया वीडियो
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने यह वीडियो 23 फरवरी को लगभग 2 बजे शेयर किया था. कुछ ही घंटों में इसे साढ़े तीन हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कोई इन्हें संस्कारी बिल्लियां कह रहा है तो कोई क्यूट. वहीं कुछ लोग इसे देखकर अपने स्कूल का लंच टाइम याद कर रहे हैं.