Wedding Video: दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom Video) जब अपनी शादी (Indian Wedding) या सगाई में स्टेज पर होते हैं तो उन्हें भी डांस फ्लोर देखकर नाचने का मन करने लगता है. हालांकि, वह उस वक्त प्वाइंट ऑफ अट्रैक्शन होते हैं तो इस वजह से ऐसा फैसला लेने से पहले परिवार के किसी सदस्य या दोस्त द्वारा फोर्स किए जाने पर ही नाचना पसंद करते हैं, लेकिन जब उन्हें डांस फ्लोर पर आने का मौका मिल जाता है तो इसे बिल्कुल भी गंवाना नहीं चाहते. जी हां, कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है.


दुल्हन को नाचते हुए देख दूल्हा भी हुआ खुश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डांस फ्लोर पर दूल्हा और दुल्हन पहुंचते ही झूमना शुरू कर देते हैं. इस वीडियो में मशहूर पंजाबी सॉन्ग 'लहंगा ले दे महंगा जा मर जानिया' (Lehenga Le De Mahanga Ja Mar Janiya) पर दुल्हन जमकर डांस कर रही है. इतना ही नहीं, दुल्हन को शानदार अंदाज में डांस करते हुए देखकर दूल्हा भी झूम उठता है और कमर मटकाने लगता है. इस जोड़ी को देखने के बाद घरवाले बेहद भावुक हो जाते है और घर की एक महिला सदस्य ने उनपर पैसे भी लुटाए.


 



 


सोशल मीडिया पर वीडियो खूब आ रहा पसंद


सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर दीप्ती राजपूत नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बेस्ट डेट 17 जुलाई 2021'. इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.