सन 1928 से 1938 के बीच यूज हुए ब्रिटिश इंडियन पासपोर्ट की तस्वीर हुई वायरल, इराक-सीरिया तक घूमने की डिटेल्स
Indian Passport: हममें से ज्यादातर ने भारत के इतिहास के बारे में किताबों, स्कूली पाठ्यपुस्तकों और अन्य वेब आर्काइव्स में पढ़ा है. हालांकि, उस जमाने से संबंधित किसी चीज को अब एक कीमती चीज मानी जाती है, क्योंकि यह हमारे अतीत के बारे में जानकारी देता है.
British Indian Passport: हममें से ज्यादातर ने भारत के इतिहास के बारे में किताबों, स्कूली पाठ्यपुस्तकों और अन्य वेब आर्काइव्स में पढ़ा है. हालांकि, उस जमाने से संबंधित किसी चीज को अब एक कीमती चीज मानी जाती है, क्योंकि यह हमारे अतीत के बारे में जानकारी देता है. हाल ही में, एक पासपोर्ट कलेक्टर ने ब्रिटिश भारतीय पासपोर्ट (British Indian passport) का एक वीडियो पोस्ट किया और यह इंटरनेट पर वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा भारतीयों को जारी किया गया संरक्षित पासपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पासपोर्ट पर सैयद मोहम्मद खलील रहमान शाह नाम के एक व्यक्ति का नाम है.
ब्रिटिश इंडियन पासपोर्ट हुआ वायरल
सैयद मोहम्मद ने ब्रिटिश भारत में एक सरकारी क्लर्क के रूप में काम किया था. उनके पासपोर्ट में लगे स्टैम्प्स के अनुसार, उन्होंने इराक, ईरान और ब्रिटिश भारतीय क्षेत्रों जैसी जगहों की यात्रा की. पासपोर्ट में सैयद मोहम्मद खलील रहमान शाह की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी नजर आ रही है. पासपोर्ट का कवर डार्क नेवी ब्लू कलर का है. कवर पर ब्रिटिश साम्राज्य का प्रतीक चिन्ह अंकित है. पासपोर्ट के कवर पर प्रतीक के ऊपर "ब्रिटिश इंडियन पासपोर्ट" और उसके नीचे "इंडियन एम्पायर" लिखा हुआ है. पासपोर्ट के अंदर का टेक्स्ट अंग्रेजी और फ्रेंच में लिखा गया है.
पासपोर्ट के अंदर लिखी हुई थीं ये चीजें
पासपोर्ट के पहले पन्ने के अंदर एक नोट लिखा, "ये भारत के वायसराय और गवर्नर-जनरल के नाम पर उन सभी लोगों से अनुरोध और अपेक्षा करते हैं, जिन्हें वे संबंधित हो सकते हैं, धारक को बिना किसी बाधा या बाधा के स्वतंत्र रूप से पारित करने की अनुमति दें, और उसे हर सहायता और सुरक्षा प्रदान करें जिसकी उसे आवश्यकता हो सकती है." पासपोर्ट का वीडियो पॉपुलर अकाउंट विंटेज पासपोर्ट कलेक्टर ने ऑनलाइन शेयर किया है. इस वीडियो पर 83 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं. इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "मेरे दादाजी के पास भी कुछ ऐसा ही एक पासपोर्ट है."