Pit bull cut 12 foot cobra into 11 pieces: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग हैरान रह गए. दरअसल, 6 साल के भीमा नाम के पिटबुल कुत्ते ने एक परिवार और मजदूरों को कोबरा के हमले से बचाया इतना ही नहीं दोनों की ये लड़ाई लगभग 40 मिनट तक चली. जिसके बाद कोबरा मर गया. पिटबुल ने 12 फुट लंबे कोबरा को 11 टुकड़ों में काट दिया. देखें खौफनाक मंजर.