स्कूटी पर आई आंटी और गमला चुराकर भाग गई, वीडियो देख लोग बोले- वो नारी है कुछ भी कर सकती है.......
सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला स्कूटी पर आती हैं और घर के सामने रखे गमले को चोरी करके भाग जाती हैं. वीडियो देख यूजर्स का दिमाग हिल गया. एक शख्स ने लिखा- ये किसकी मम्मी है ? दूसरे ने लिखा - पहले BMW में चोर आया था आज तो स्कूटी पे ही उड़ा ले गया. देखें ये वायरल वीडियो.................................................................