यूं तो जल की रानी यानी की मछली जब पानी में होती है तो जल्दी किसी के हाथ नहीं आती है लेकिन पानी के किनारे घात लगाकर बैठी बिल्ली पलक झपकते ही शिकार कर ले रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बिल्ली मछलियों का शिकार कर रही है. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से बिल्ली अपने भोजन की व्यवस्था कर रही है.