Cat Ramp Walk Video: सोशल मीडिया पर बिल्लियों की कैट रैंप वॉक का एक मजेदार वीडियो छाया हुआ है. छत पर बिल्लियों ने एक के बाद एक देखिए कितने जबरदस्त तरीके से रैंप वॉक की है. इतना परफेक्ट अंदाज देख लोगों की तो नजरें ही थम गई. एक यूजर ने लिखा- ऑरेंज वाली जीत गई. दूसरे ने लिखा- ये जलवा ये जलवा फैशन का है ये जलवा. देखें वीडियो........................................................