Child Playing With Snake: इंटरनेट पर छाई रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो, जिसमें दो बच्चे सांप से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरे बच्चे ने बिना किसी डर के दस फीट लंबे सांप को हवा में झूला दिया और बार-बार सांप के मुंह को पकड़ रहा था. बच्चे की दिलेरी देखकर लोगों ने कहा 'ये है असली खतरों का खिलाड़ी'. आप भी देखिए ये वीडियो.