मटके में पत्थर डालकर कौवे के पानी पीने की कहानी तो आपने सुनी और पढ़ी होगी. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर कौवे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे प्यासे कौवे ने खुद नल खोलकर पानी पी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये कौवा तो पूर्व जन्म इंजीनियर रहा होगा.