Premanand Ji Maharaj: जब एक भक्तन ने कहा कि राधे-राधे नाम जपने से कुछ असर नहीं होता तो प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि हमारा जीवन ही इसी नाम से चल रहा है. अगर आप थोड़ा नाम जप करेंगे और गलत आचरण भी रखेंगे तो ये गलत है. भगवान के नाम पर अविश्वास नहीं रखना चाहिए. हम बचपन से इस नाम से अपना एक-एक कदम रख रहे हैं और परिणाम देखते हुए आ रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो......................................................................