Groom Weird Dance: सोशल मीडिया पर शादी समारोह से जुड़े वीडियोज रोजाना वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा अपनी बारात में बग्घी पर चढ़कर लहरते हुए खूब नाच रहा है. बग्गी के बगल से गुजर रहे लोग भी उसका डांस रुक कर देखने लग जाते हैं. वीडियो देख यूजर्स ने खूब मजे लिए और मजेदार कमेंट्स किए. इंस्टाग्राम पर वीडियो को @vikash__raj__rock_vk नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा 'इसकी तरफ से हम माफी मांग रहे हैं!', दूसरे यूजर ने लिखा 'पहली बार शादी होने की खुशी'. देखिए ये वीडियो..........