Elephant Cute Video: रोजाना इंटरनेट पर कितने सारे जानवरों मकी क्यूट वीडियो वायरल होती हैं और अगर सबसे प्यारे जानवर की बात की जाए तो, लोगों के दिमाग में सबसे पहले हाथी ही आता है, क्योंकि वो इतना ज्यादा प्यारा और शरारती होता है. एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें तालाब में बैठा हुआ नन्हा हाथी सूंड में पानी भरकर अपनी मां के ऊपर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. उसकी ये शरारत देखकर पब्लिक का दिल पिघल गया. आप भी देखिए ये वीडियो........................................................................