गाड़ी की छत से कौए को भगाने लगा शख्स, देख पूरी टोली ने कर दिया हमला; वायरल हुआ वीडियो
आकांक्षा Tue, 10 Dec 2024-1:21 pm,
Crow attacked Man: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग शॉक्ड हो गए. शख्स की गाड़ी की सनरूफ पर कौआ आकर बैठ गया. कई बार हटाने पर नहीं हटा तो शख्स ने उसे उठाकर साइड में रख दिया. जैसे ही उसे शख्स उठाकर आगे बढ़ा तभी अचानक कौए की झुंड ने युवक पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में आगे क्या हुआ खुद ही देख लीजिए. देखें वीडियो....................................................................