Viral Video: शख्स ने निकाला शराब तस्करी का गजब तरीका, सेलो टेप से शरीर में चिपकाई बोतलें
आकांक्षा Mon, 29 Apr 2024-1:50 pm,
सोशल मीडिया पर एक से एक जुगाड़ और तरीके छाए ही रहते हैं. अब एक जनाब ने सम्गलिंग करने का ऐसा तरीका निकाला कि वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इस शख्स ने सेलो टेप की मदद से शरीर में शराब की बोतलें चिपका ली. ये वीडियो देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.