Snake Viral Video: कई बार इंस्टाग्राम को स्क्रॉल करते-करते दिल दहला देने वाली वीडियो दिख जाती हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसे देखकर काफी लोगों को होश उड़ गए. घर की सीलिंग में सांप निकल आया, अक्सर बारिश के मौसम में कई जानवर घरों में घुस जाते हैं. शख्स ने डंडे की मदद से सांप को नीचे उतारा. ये नजारा देखकर घरवालों के तो प्राण ही सूख गए थे. आप भी देखिए ये वीडियो.