सड़क किनारे फूल बेचने वाले बच्चे को शख्स ने दिया ऐसा सरप्राइज, वीडियो देख आंखें भर आएंगी.....
Emotional Video: कई बार किसी की मदद करने से जो खुशी मिलती है वो सबसे ज्यादा सुकून देने वाली होती है. इंस्टाग्राम की इस वीडियो पर 4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स है. ये वीडियो देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे. वीडियो में सड़क किनारे फूल बेच रहे बच्चे की शख्स ने जो मदद की वो देख आपकी आंखें भी भर जाएंगी. देखिए वीडियो.................................................................