टूरिस्ट से भरी गाड़ियों के सामने टाइगर ने किया हिरण का शिकार, जो हुआ देख छूट जाएगी कंपकपी; VIDEO
Tiger hunt deer in viral video: राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में लोगों को ऐसा नजारा देखने को मिला जो उन्होंन सपने में भी नहीं सोचा था. टाइगर ने टूरिस्ट से भरी गाड़ियों के सामने हिरण का शिकार किया. जिसे देख आपकी भी छूट जाएगी कंपकपी. देखिए वीडियो.......................................................