सड़क किनारे बैठा था जंगल का राजा, फिर भी इग्नोर कर बाइक चलाते हुए निकल गए चचा; शेर का रिएक्शन हुआ Viral
आकांक्षा Tue, 10 Dec 2024-2:33 pm,
Lion Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो का ओरिजनल सॉर्स क्या है इसकी पुष्टि नहीं है. लेकिन @kumar_ramappa._ ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में चचा अपनी वाइफ के साथ शेर के बगल से निकल गए. उसके बाद शेर का जो रिएक्शन आया वो देख आपकी हंसी भी निकल जाएगी. देखें वीडियो.....................................................