Funny Viral Videos: रोजाना सोशल मीडिया पर कितनी सारी फनी वीडियो वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें एक गांव का शख्स विदेशी स्टाइल में गाना गाता हुआ नजर आ रहा है. आदमी पास रखे हुए ड्रम पर हाथ से थप-थपाकर बैकग्राउंड म्यूजिक भी दे रहा था. वीडियो पर लोगों ने बहुत सारे फनी कमेंट्स किए. वीडियो को जमकर शेयर किया और बोले 'भाई ने सीधा जस्टिन बीबर को टक्कर दे दी'. आप भी देखिए ये वीडियो........................................................