Viral Jugad Video: डेली इंटरनेट पर कितनी सारी जुगाड़ वाली वीडियो वायरल होती हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें एक भाभी ने कम टाइम से ढेर सारी रोटियां बनाने की ऐसी निंजा टेक्निक लगाई कि देखकर आप भी तारीफ करते रह जाएंगे. भाभी ने पहले चकले पर बहुत सारी रोटी बनाई और फिर सभी को प्रेशर कुकर में एक साथ रख दिया. थोड़ी देर में सीटी आने के बाद. सभी को निकाल लिया और गर्म-गर्म रोटी बन कर तैयार हैं. आप भी देखिए ये वीडियो..................................................