)
Kitchen Jugaad Video: रोजाना इंटरनेट पर कितनी सारी जुगाड़ वाली वीडियो वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक वीडियो, जिसमें महिला ने कुछ ही सेकंड में एक साथ ढेर सारी पुड़ियां बना दी. महिला ने चकले पर छोटी-छोटी लोई रखी फिर उसके ऊपर पॉलीथिन रखी. इस प्रोसेस को महिला ने चार से पांच बार किया और फिर आखिर में सभी को बड़ी पारात से प्रेस किया. इस तरह से उसने एक साथ ढेर सारी पुड़ियां बना ली. आप भी देखिए ये वीडियो.