झरने का पानी नीचे गिरने के बजाय आसमान में उड़ने लगा, देखें चौंकाने वाला VIDEO
Advertisement

झरने का पानी नीचे गिरने के बजाय आसमान में उड़ने लगा, देखें चौंकाने वाला VIDEO

सियारा तूफान में जेनी लुम वाटरफॉल का पानी नीचे जमीन पर गिरने की बजाय हवा में उड़ने लगा.

सियारा तूफान की वजह से वाटरफॉल का पानी हवा में उड़ने लगा.

स्कॉटलैंड: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के स्कॉटलैंड (Scotland) में सियारा तूफान की वजह से एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली. स्कॉटलैंड में सियारा तूफान की वजह से जेनी लुम वाटरफॉल का पानी जमीन पर नीचे नहीं गिर पा रहा था. सियारा तूफान इतना तेज था कि वो न्यूटन के ग्रेविटी के सिद्धांत को सीधे टक्कर देने लगा. सियारा तूफान में जेनी लुम वाटरफॉल का पानी नीचे जमीन पर गिरने की बजाय हवा में उड़ने लगा.

 

 

आपको बता दें कि इस अद्भुत घटना की वीडियो न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की. जेनी लुम स्कॉटलैंड का एक बहुत ही खूबसूरत वाटरफॉल है. आपको बता दें कि सियारा तूफान की वजह से स्कॉटलैंड में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सियारा तूफान की वजह से कई रास्ते भी बंद करने पड़े.

Trending news