Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय शादियों (Indian Wedding) के रस्मोरिवाज और चुहलबाजी को खूब पसंद किया जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) बहुत जल्दी वायरल (Viral Video) हो जाते हैं. हाल ही में किसी शादी का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हुआ है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को देखकर साफ पता चल रहा है कि दुल्हन इस शादी के कितने खिलाफ है.
इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में मंडप के नीचे शादी की रस्में चल रही हैं. सिंदूर लगाने की बारी आने पर दुल्हन नखरे करने लग जाती है. दुल्हन का यह जिद्दी रवैया देखकर दूल्हा (Bride Groom Video) मंडप से उठकर चला जाता है. कोई दुल्हन को समझाने में लग जाता है तो कोई दूल्हे को मनाकर वापस लाने में जुट जाता है. लेकिन दूल्हा तो गुस्से में अपना सेहरा तक उतार देता है.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में ड्रामा यहीं पर खत्म नहीं हुआ. इन सबके बीच दुल्हन अचानक बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी. अब यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह सच में बेहोश हुई थी या शादी न करने के नए बहाने ढूंढ रही थी. इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) पर यह वीडियो निरंजन महापात्रा के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें- पत्नी ने पति के सामने रखी अजीब शर्त, दोनों के बीच में आया लड्डू का डिब्बा
इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर आने वाले कमेंट्स भी काफी मजेदार हैं. जहां कई लोग लिख रहे हैं कि दुल्हन इस शादी के खिलाफ नजर आ रही है, वहीं कुछ का कहना है कि उसे मिरगी का दौरा पड़ा है. इसलिए उसे ठीक करने के लिए जूते सुंघाना बेहतर रहेगा.