Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादियों की वीडियो (Wedding Video) की धूम देखने लायक होती है. दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के कपड़ों से लेकर करीबी नाते-रिश्तेदारों के साथ बिताए खास लम्हों तक, ये पल काफी यादगार होते हैं. इंस्टाग्राम (Instagram Reels Video) पर शादी का एक रील्स वीडियो खूब वायरल (Wedding Viral Video) हो रहा है. इसमें दुल्हन और उसके भाइयों की बॉन्डिंग देखने लायक है.
इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन अपने दूल्हे के साथ रस्मों (Wedding Rituals) के लिए बैठी हुई है. तभी उसके भाइयों का ग्रुप आता है और उसका हाथ थामकर वहां से डांस फ्लोर की तरफ ले जाता है. सभी भाइयों के हाथों में एक-एक लाल गुलाब है और वे घुटनों पर बैठकर दुल्हन बनी अपनी बहन को प्यार से थमा देते हैं. फिर सभी बहनों पर बने खास गाने पर डांस (Dance Video) करने लगते हैं.
इस इमोशनल वीडियो (Emotional Video) में सभी भाइयों ने एक ही रंग के कपड़े पहने हुए हैं. शादी में इनका स्मार्ट लुक देखने लायक है. बैकग्राउंड में चल रहा गाना 'एक हजारों में मेरी बहना है' इन सभी की फीलिंग्स दर्शाने के लिए काफी है. भाइयों और बहन की यह बॉन्डिंग देखकर साफ पता चल रहा है कि दुल्हन इस घर और अपने भाइयों की लाडली है.
यह भी पढ़ें- पत्नी ने पति के सामने रखी अजीब शर्त, दोनों के बीच में आया लड्डू का डिब्बा
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी को बहन-भाइयों की खास बॉन्डिंग बहुत गजब लग रही है और लोग इनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.