नई दिल्ली. आपने आज तक कई अपराधों (Crime) की सजा के बारे में सुना होगा. किसी देश में चोरी करने पर हाथ काट देते हैं तो कहीं बलात्कार (Rape) के दोषी को सरेआम चौराहे पर फांसी दे दी जाती है. इसके अलावा भी दुनियाभर में कई अजीबोगरीब कानून (Weird Law) बने हुए हैं. आज हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब कानून के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.


इस देश में गाड़ी का ईंधन खत्म होने पर मिलती है सजा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां पर गाड़ी में ईंधन (Fuel) खत्म होने को अपराध (Crime) माना जाता है और इसके बदले में ड्राइवर को सजा या फिर जुर्माना देना पड़ता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह अजीबोगरीब कानून (Weird Law) किस देश में है? जानिए उसके बारे में.


यह भी पढ़ें- Country Of Midnight Sun: Norway के एक शहर में महज 40 मिनट की होती है रात, जानिए क्या है वजह


जर्मनी में है यह अजीबोगरीब कानून


जर्मनी (Germany) में आप अपनी गाड़ी को चाहे जितनी भी तेज रफ्तार से दौड़ा सकते हैं. जर्मनी में गाड़ी तेज चलाना अपराध नहीं माना जाता है लेकिन अगर बीच रास्ते में आपकी गाड़ी में ईंधन (Fuel) खत्म हो जाता है तो इसे अपराध (Crime) माना जाता है. इस अपराध के लिए आपको सजा मिल सकती है या जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.


जर्मनी में लोग फोन पर नहीं बोलते हेलो


दुनियाभर में लोग फोन (Phone) उठाते ही ‘हेलो’ बोलते हैं लेकिन जर्मनी (Germany) में लोग हेलो के बजाय अपना नाम बोलते हैं.


यह भी पढ़ें- Viral Video: हाथी ने सूंड और पैर से की महिला की मालिश, देखकर रह जाएंगे दंग


जर्मनी में है दुनिया का सबसे ऊंचा चर्च


दुनिया का सबसे ऊंचा चर्च (Church) भी जर्मनी (Germany) में स्थित है. इस चर्च का नाम 'उल्म मिंस्टर' है. इस चर्च की ऊंचाई लगभग 530 फीट है. इस चर्च में लगभग 2000 लोग एक साथ प्रार्थना कर सकते हैं.


एडवांस में बर्थडे विश करना माना जाता है अशुभ


भारत में लोग एडवांस में भी जन्मदिन की शुभकामनाएं (Birthday Wishes) दे देते हैं लेकिन जर्मनी (Germany) में ऐसा करना अशुभ माना जाता है. यहां पर सिर्फ जन्मदिन के दिन ही शुभकामनाएं दी जाती हैं.


इस तरह की और रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO