ये लड़की 22 साल से नहीं खा रही फल और सब्जी, सिर्फ इसके भरोसे है जिंदा
Advertisement

ये लड़की 22 साल से नहीं खा रही फल और सब्जी, सिर्फ इसके भरोसे है जिंदा

Weird News: कई खबरें ऐसी होती है, जिसे पढ़ने के बाद आप हैरान रह जाते हैं. कुछ ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस खबर में महिला पिछले 22 साल से फल और सब्जी नहीं खा पा रही.

ये लड़की 22 साल से नहीं खा रही फल और सब्जी, सिर्फ इसके भरोसे है जिंदा

Weird News: 22 साल से फल और सब्जियां नहीं खाने वाली एक महिला ने कहा कि वह फूड फोबिया (Food Phobia) के कारण चिकन नगेट्स और चिप्स जैसे फूड्स के भरोसे जिंदा है. ब्रिटेन के कैंब्रिज में रहने वाली 25 वर्षीय महिला समर मोनरो ने कहा कि वह अवॉइडिंग रिस्ट्रिक्टेड फूड इन्टेक डिसऑर्डर (ARFID) से पीड़ित हैं. तीन साल की उम्र में जब उसने मैश किए हुए आलू को खाया तो यह फोबिया शुरू हो गया.

  1. फल-सब्जियों को देखकर मन हो जाता है खराब
  2. तीन साल की उम्र से नहीं खाई फल और सब्जी
  3. अपने 22 साल के अनुभव के बारे में कहा ऐसा

फल-सब्जियों को देखकर मन हो जाता है खराब

फल-सब्जियों (Fruits and Vegetables) को देख कर ही उनका मन खराब हो जाता है. उसने एक बार अपने दादा के £1,000 (करीब एक लाख रुपए) के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसमें उसने एक मटर के दाने खाने का प्रस्ताव रखा था. समर ने अपने फोबिया को दूर करने के लिए दो बार थेरेपी और हिप्नोथेरेपी (Hypnotherapy) की कोशिश की, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Summer Monro (@sumsym)

 

तीन साल की उम्र से नहीं खाई फल और सब्जी

डेली मेल से बात करते हुए समर मोनरो ने कहा, 'मैं जो कुछ भी खाती हूं वह है बर्ड्स आई चिकन नगेट्स या क्रिस्प्स. मेरा वजन मेरे खाने के साथ बदलता रहता है. मैं फल या सब्जियां नहीं खाती. मुझे याद नहीं है कि मैंने आखिरी बार कब ऐसा किया था. मैं कहूंगी कि यह तब था जब मैं लगभग तीन साल की थी.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Summer Monro (@sumsym)

 

अपने 22 साल के अनुभव के बारे में कहा ऐसा

समर ने फल और सब्जियां खाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं कर पाई. उसने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं कोशिश नहीं करना चाहती. यह सिर्फ मुझे बीमार महसूस कराता है, मेरे दिमाग का एक हिस्सा है जो मुझे शारीरिक रूप से ऐसा करने नहीं देगा.' उसने आगे कहा, 'दोपहर के भोजन के समय यह और भी बुरा होता है जब लोग सैंडविच खा रहे होते हैं और मेरे पास कुरकुरे का एक पैकेट होता है. मैं खुद को बदलते हुए नहीं देख सकती. मुझे खाने की गंध पसंद है, लेकिन अगर मैं इसे खाने की कोशिश करती हूं, तो यह मुझे शारीरिक रूप से बीमार कर देती है.'

Trending news