Weird News: कुछ सालों से बार-बार यह कहा जा रहा है कि चूहों का आकार (Size of Rats) बढ़ता जा रहा है. वे अपनी दुश्‍मन बिल्‍ली (Cats) को टक्‍कर देने में ज्‍यादा शक्तिशाली होते जा रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) ने इस मामले को एक अलग ही स्‍तर पर पहुंचा दिया है. कुछ देशों में इतने बड़े चूहे मिले हैं, जो डील-डौल में बिल्लियों जैसे हैं. इससे यह संभावना पैदा हो गई है कि सदियों पुरानी चूहे-बिल्‍ली (Chuhe-Billi) की लड़ाई अब खत्‍म हो सकती है. 


बड़े और बहादुर हो रहे हैं चूहे 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेट्रो यूके ने अपनी रिपोर्ट में ऐस पेस्‍ट कंट्रोल के मालिक एंड्रयू डेलब्रिज के हवाले से कहा है, अभी जिस आकार के चूहे देखे जा रहे हैं वे पहले से कहीं ज्‍यादा बड़े हैं. इतना ही नहीं वे बड़े होने के साथ-साथ पहले से कहीं ज्‍यादा खतरनाक भी हैं. उन्‍होंने नॉर्विच ईवनिंग न्‍यूज से बातचीत में कहा कि स्‍थानीय लोगों को चूहों को लेकर बहुत सतर्कता बरतनी होगी क्‍योंकि चूहे सीवेज पाइप की मदद से घरों में आसानी से पहुंच रहे हैं. दरअसल नॉर्विच में पिछले कुछ समय से बहुत बड़े चूहे नजर आ रहे हैं. जिन्‍हें पिछले साल लिवरपूल शहर में मिले राक्षसी चूहों का भाई कहा जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Viral News: जिंदगी के अंतिम दिन गिन रही थी ये लड़की, अजीब कपड़ों और फैंस ने यूं बचाई जान


टॉयलेट शीट में मिल रहे हैं चूहे 


डेलब्रिज ने बताया, एक महिला को अपनी टॉयलेट सीट के अंदर बहुत बड़ा चूहा मिला. ऐसे मामले इतने तेजी से बढ़े हैं कि मुझे अपनी टीम में कर्मचारियों की संख्‍या बढ़ानी पड़ रही है. अब तो यह बात भी गलत साबित हो रही है कि घर में मौजूद बिल्लियां लोगों की चूहों से रक्षा करेंगी. बता दें कि इस साल की शुरुआत में ग्रिम्सबी में एक फुट से ज्‍यादा ऊंचे चूहे देखे गए थे.